1 of 7 parts

झुमका छोड़िये बॉस अब कान पर सजेगा Tattoo

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Sep, 2016

 झुमका छोड़िये बॉस अब कान पर सजेगा Tattoo
 झुमका छोड़िये बॉस अब कान पर सजेगा Tattoo
आजकल टैटू काफी चलन में हैं। हर कोई टैटू बनवाने के मूड में हैं और फ्रेंड सर्कल में कोई बांह पर इसे बन चुका है तो कलाई, पीठ, टखना और यहां तक कि उंगली पर भी किसी न किसी ने टैटू बनवा लिया है। अगर आप किसी को कॉपी नहीं करना चाहते लेकिन टैटू तो बनवाना पर कहां।तो नो टेंशन बॉस क्योंकि आपके पास ऑप्शन है कान पर टैटू बनवाने का। टैटू के क्रेजी लोगों के इन दिनों यह ट्रेंड हॉट है और कान के अंदर या पीछे की ओर, एक खूबसूरत टैटू बनवाया जा सकता है।यह एक स्टड जितना छोटा हो सकता है तो झुमके जितना बड़ा भी।डिजाइन को अपने शौक और स्टाइल के हिसाब से तय करें। तो फिर आइये स्लाइड्स में देखतें हैं कुछ ऐसे ही इयररिंग्स टैटू आइडियाज
 झुमका छोड़िये बॉस अब कान पर सजेगा Tattoo Next
ear tattoos , tattoos ,trend of ear tattoos,fashion tips,trendy tips

Mixed Bag

Ifairer