रोमांस के सच-झूठ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Nov, 2013
झूठ बोलने के कारण-
अपने पार्टनर को हैप्पी किया जा सकता है।
झूठ बोलकर पार्टनर और अपने बीच उपजे टेंशन से बचा जा सकता है।
सच बोलने के आफ्टर इफेक्ट झेलने की हिम्मत हर किसी में नहीं होती।
सच बोलने का फायदे-
सच बोलने पर या पता चलने पर साथ आपकी कमियों को एक्सेप्ट पर लेगा और उन्हें दूर करने में मदद ही करेगा।
अगर ऎसा नहीं हुआ तो मान लें वह आपको सच्चा साथ था ही नहीं।
एक बार साथ नाराज होगा लेकिन फिर धीरे-धीरे रिश्ते में विश्वास की एक मजबूत डोर बना पाएंगे।