1 of 4 parts

रोमांस में धोखे से संबंधित कुछ बातें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jan, 2014

रोमांस में धोखे से संबंधित कुछ बातें
रोमांस में धोखे से संबंधित कुछ बातें
किसी का प्यार तभी पाया जा सकता है जब आप उसके भरोसे के काबिल हों। प्यार का दूसरा नाम भरोसा भी है। जहां भरोसा नहीं वहां प्यार भी नहीं हो सकता। इसलिए अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आपको उस पर भरोसा भी करना होगा, साथ ही उसका भरोसा कभी भी नहीं तोडना होगा। लेकिन अक्सर ये देखा गया है कि दोनों में से कोई एक साथी दूसरे साथी के साथ धोखा करता है जो दूसरे के दिल को दुखी करता है। धोखा एक ऎसा शब्द है जिससे सभी बचना चाहते हैं। धोखा देने से भले ही न हिचकिचाएं लेकिन धोखा खाने से जरूर बचना चाहते हैं। धोखे से संबंधित कुछ मिथक बातें हैं जो लगभग हर धोखा खाने वाले की जिंदगी का हिस्सा होती हैं।
रोमांस में धोखे से संबंधित कुछ बातें Next
Some things in romance

Mixed Bag

Ifairer