तिल टोस्ट का स्वाद ऎसा जो दिवाना बनादें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jan, 2014
नाश्ते में या शाम की चाय के साथ तिल टोस्ट का खा सकते हैं। दिन में कुछ हल्का खाने की जगह भी आप इस ले सकते हैं और यह जल्दी खराब भी नहीं होते। तिल टोस्ट को फ्रिज में रख जा सकता है।
सामग्री
6 ब्रेड के स्लाइस किनारे कटे हुए
2 आलू उबले हुए
2-2 टेबलस्पून गाजर कद्दूकस की हुई
शिमला मिर्च और हरी प्याज बारीक कटी हुई
1-1 टेबलस्पून सोया सॉस और तेल
3 टेवलस्पून सफेद तिल
1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार।
बनाने की विधि- कडाही में तेल गरम करके सभी सब्जियों को 2-3 मिनट तक पकाएं। उबला हुआ आलू, नमक, कालीमिर्च पाउडर और सोया सॉस मिलाएं। ठंडा होने के लिए अलग रख दें। फिर ब्रेड की स्लाइस पर आलूवाला मिश्रण फैलाएं। ऊपर से सफेद तिल बुरककर अवन में बेक कर लें या कडाही में तेल गरम करके तल लें।