बालों में कुदरती चमक के लिए आजमाएं...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Oct, 2014
अगर हम अपने खाने में बहुत तेल वाली चीज़ खाते हैं तो वह तेल हमारे शरीर से बाहर निकलेगा। यह तेल शरीर के कई अलग-अलग भागों में जा कर इकnा हो जाता है, जैसे सिर की त्वचा आदि में। यह तेलिये बालों की समस्या बन जाते हैं। इसलिये इस समस्या से बचने के लिये आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना होगा और ज्यादा ऑयली चीजे नहीं खानी होंगी।