मुंह में छाले के लिए आजमाएं घरेलू उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Nov, 2014
मुंह में छाले होना एक आम सी बात है। यह परेशानी पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं को अधिक होती है। इसका मुख्य कारण उनके हारमोन्स में अधिक उतार-चढाव आना है। ये छाले अपने आप ही कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं। इनके नकलने के कई कारण हो सकते हैं। पेट के साफ ना होने और खाना खाते समय अचानक दांतों से मुंह के अंदर की झिल्ली के कट जाने से छाले हो जाते हैं। अत्यधिक अम्लीय, गरम या नमकवाली चीजें, तंबाकू सुपारी खाने शराब आदि पीने से भी छाले हो सकते हैं।