मोटापा सताए तो स्मार्ट टिप्स उपाय आजमाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Nov, 2014
कारण
प्रसव के बाद दिया जाने वाला गरिष्ठभोजन महिलाओं के मोटापे का मुख्य कारण बनता है।
ओवरईटिंग इस में व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खाता है, चाहे उसे भूख हो या न हो।
पोलीसिस्टिक ओवरी यह अंडाशय की एक बहुत ही आम बीमारी है। इस में मोटापे के साथ मासिकधर्म की अनियमितता, बांझपन, उच्च रक्तचाप और अवांधित स्थानों पर बालों की अधिकता होती है।