झटपट फेस क्लीन करने के लिए आजमाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2014
आप कहीं बाहर घूमने गई हों और अचानक आपको बच्चो का कोई काम करना पड जाए या फिर कुछ खाना हों, तो ये नैपकिन हाथ साफ करने के सबसे बेहतर विकल्प होते हैं और फिर इन का प्रयोग भी आसान है। आप इन्हें कहीं भी आराम से निकाल कर यूज कर सकती हैं। ये कैरी करने में भी आसान हैं। इन्हें आप हमेशा पर्स में रख सकती हैं। ये जगह कम घेरते हैं। एक बार प्रयोग करने के बाद आप इन्हें फेंक देती हैं, दोबारा प्रयोग में नहीं लातीं। इस तरह ये हाइजीन की नजर से भी बेहतर हैं सौफ्टनैस, स्मूदनैस और औब्जवेंशन क्षमता की वजह से इन्हें हर तरह से यूज में लाया जा सकता है। यही नहीं, आप इनका प्रयोग बैडशीट, लैदर, बैग, आदि पर गिरी चीज साफ करने के लिए भी आसानी से कर सकती हैं। इन से डैस्क, कम्प्यूटर, मिरर और फर्नीचर मिनटों में साफ किया जा सकता है।