1 of 1 parts

लॉन्ग लास्टिंग आइलाइन ररखने के लिए अपनाएं ये टिप्स...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Apr, 2018

लॉन्ग लास्टिंग आइलाइन ररखने के लिए अपनाएं ये टिप्स...
पार्टी, फंक्शन हो या केजुअल लुक खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए लड़कियां आइलाइनर जरूर लगाती है लेकिन गर्मी के दिनों में पसीने के कारण लाइनर फैल जाते हैं, जिससे आंखे काली हो जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिससे आपका आइलाइनर फैलेगा भी नहीं और ज्यादा समय तक टिका भी रहेगा। 
प्राइमर लगाना- चेहरे को मॉइश्चाइज करने के बाद प्राइमर अप्लाई करें। पलकों पर हल्का सा प्राइमर लगाकर इसे हाथों से मर्ज करें। अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो इसकी जगह आप हल्का माइश्चराइजर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

वॉटरलाइनर- आइलाइनर को ज्यादा समय तक टिकाए रखने के लिए उस पर थोड़ लूज पाउडर लगाएं। इसके बाद वॉटरलाइनर अप्लाई करें। लिक्विड लाइनर सूखने के बाद उसपर हल्का-सा पाउडर अप्लाई करें। 

कम लेयर लगाएं- आइलाइनर की ज्यादा लेयर लगाने की बजाए कम लाइनर और डार्क आईशैडो लगाएं। इससे आपको हैवी लुक भी मिल जाएगा और आपका लाइनर ज्यादा समय तक टिका भी रहेगा। लाइनर को देर तक टिकाए रखने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का भी जरूर इस्तेमाल करें।

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


try this, easy tricks, for the long, lusting eyeliner

Mixed Bag

Ifairer