2 of 5 parts

जाने दफ्तर के दस्तूर को

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jan, 2014

जाने दफ्तर के दस्तूर को जाने दफ्तर के दस्तूर को
जाने दफ्तर के दस्तूर को
ऑफिस की कॉमन प्रोब्लम्स आप अपने काम के प्रति सदैव सकारात्मक रहते हैं। काफी मेहनत करते हैं सारा काम समय पर समाप्त करते हैं। इसके बावजूद आपके बॉस आप पर अतिरिक्त कामों का प्रेशर बनाए रखते हैं। इस वजह से आप दोनों के रिश्ते नकारात्मक मोड ले रहे हैं। आप चाहते हैं कि बॉस से बात करें, लेकिन समस्या यह है कि कैसे करें। यदि आप ऎसी किसी स्थिति से गुजर रहे हैं तो पहले आश्वस्त हो जाएँ कि क्या समस्या काम के चलते या फिर नए बॉस से सामंजस्य न बिठा पाने के कारण उत्पन्न हो रही है! यह जरूरी नहीं कि बॉस हमेशा आपके हिसाब से चले। बहरहाल, समस्याएँ बढती नजर आएं तो उनका खुलासा कर देना अच्छा है।
जाने दफ्तर के दस्तूर कोPreviousजाने दफ्तर के दस्तूर को Next
try to know the activities of office

Mixed Bag

Ifairer