नूर बरकरार रखने को आजमाएं ईजी मेकअप टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 May, 2015
समर की चिलचिलाती धूप में कहीं आपके हुस्न की रंगत को फीका न कर दें। इसलिए गर्मी के मौसम में भी अपने रूप का नूर बरकरार रखने के लिए कुछ आसान मेकअप टिप्स है। क्यों कि सेंसिटिव त्वचा पर जल्दी रैशेज आ जाते हैं ऎसी स्किन को लिए हाइपो एलजेंनिक और फ्रेगनेंस सिलेक्ट करें।
बेहतर होगा कि मेकअप कम से कम करें, बहुत जरूरी हो तभी मेकअप करें।
क्रीम लगाएं और कुछ मिनट तक स्किन को यूं ही छोड दें। ताकि क्रीम एब्जॉर्ब हो सके।
सेंसिटिव स्किन के लिए मिनरल मेकअप बेस्ट होता है। पर याद रखें कि कभी भी मेकअप उंगलियों से अप्लाई न करें। इसमें स्किन पर एलर्जी हो सकती है। मेकअप अप्लाई करने के लिए ब्रश का ही इस्तेमाल करें।
अच्छी क्वॉलिटी की काजल, आईलाइनर, लिपस्टिक और लिपग्लॉस लगाएं।