तुलसी के पौधे की देखभाल के लिए आजमाएं...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Aug, 2014
तुलसी की जडों में नमी होनी चाहिए, ज्यादा पानी न दें। इससे उसकी जडें गल जाती हैं। तुलसी की तरह दूसरे पौधों की भी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। कुछ प्लांट इनडोर होते हैं जिन्हें छांव में रखना आवश्यक है। अगर किसी कारणवश छांव नहीं दी जा सके तो नेट आदि लगाकर पौधों को सीधे सूर्य की रोशनी से बचाया जा सकता है।