तुलसी के पौधे की देखभाल के लिए आजमाएं...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Aug, 2014
अगर आपके घर के किसी कोने में कच्ची जगह है तो वहीं पर तुलसी का पौधा रोपें क्योंकि जमीन में लगाए गए पौधे की जडें मजबूत होती हैं और वह लंबे समय तक जीवित रह सकता है। सामान्य दिनों में तुलसी को धूप में रखें और अगर सर्दी ज्यादा है तो इसे छांव में ही रखें।