4 of 6 parts

प्राकृतिक की महक से महका बाथरूम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Aug, 2013

प्राकृतिक की महक से महका बाथरूम प्राकृतिक की महक से महका बाथरूम
प्राकृतिक की महक से महका बाथरूम
टॉयलेट का सही इस्तमाल-
कमोड का प्रयोग करने के बाद, उसका ढक्कन बंद कर के ही फ्लश करें। इससे गंदगी ठीक तरह से अंदर चली जाएगी और पूरे बाथरूम तें बदबू भी नहीं फैलेगी। इसके अलावा कुछ देर के लिये बाथरूम का इग्जॉस्ट फैन भी बंद कर दें। अगर इग्जॉसट फैन नहीं है, तो कुछ देर के लिये खिडकियां बंद कर दें।
प्राकृतिक की महक से महका बाथरूम Previousप्राकृतिक की महक से महका बाथरूम Next
natural bathroom

Mixed Bag

Ifairer