1 of 1 parts

जन्माष्टमी के स्पेशल पकवान बनाकर कन्हा को कर दें खुश

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Aug, 2013

जन्माष्टमी के स्पेशल पकवान बनाकर कन्हा को कर दें खुश
जन्माष्टमी के पावन मौके पर हम दे रहे कुछ खास रैसिपीज जिनके साथ ये मौका और भी खास बन जाएं।
धनिया पंजीरी-

सामग्री-
200 ग्राम साबुत धनिया
50 ग्राम गोंद
150 ग्राम पिसी शक्कर
आवश्यकतानुसार बादाम, काजू, किशमिश और मिश्री
2 तुलसी के पत्ते
आवश्यकतानुसार बारीक कटा सूखा नारियल और 100 ग्राम शुद्ध घी।

बनाने की विधि- बारीक पीसा हुआ धनिया लें। एक पैन में घी गर्म करें। इसमें धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह भून लें। ठंडा होने पर इसमें शक्कर डालकर एकसार करें। एक अलग कडाही में घी गर्म करें। इसमें गोंद डालकर पिघला लें। अब इसे धनिया मिश्रण में डालकर अच्छी तरह मिला लें। तैयार मिश्रण में सभी मेवे, नारियल औरऔर तुलसी पत्ते डालकर एकसार करें। धनिया पंजीरी तैयार है।
kanha Happy janmashtami

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer