दीपिका बनीं मां, घर आया नन्हा मेहमान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2017
बीते कुछ सालों में छोटे पर्दे का दायरा काफी बढ चुका है। सिर्फ दायरा ही
नहीं बडा है टेलीविजन के सेलेब्रिटी उनके फैंस के बीच हमेशा अट्रैक्शन का
पॉइंट रहते हैं। इन सेलेब्स की निजी लाइफ के बारें में जानना भी लोगों को
अच्छा लगता है। आज हम बात कर रहे हैं स्टारप्लस के सबसे लोकप्रिय शो दिया
और बाती हम से घर-घर में अपनी एक आर्दश बहू संध्या राठी यानी के दीपिका
सिंह की। स्टार प्लस के सीरियल ‘दीया और बाती’ में संध्या की भूमिका निभा रही दीपिका सिंह टेलीविजन जगत आज किसी पहचना की जरूरत नहीं है। वह छोटे पर्दे संध्या के नाम से जानी जाती हैं। अब वह हर घर में सबसे लोकप्रिय बहू बन गई हैं। आपको बता दें कि हाल ही में दीपिका सिंह ने एक बेटे को जन्म दिया जिसकी जानकारी इनके डायरेक्टर पति रोहित गोयल ने सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने बतया कि मां और बच्चा दोनों ही सेहतमंद हैं।
#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं