उदयपुर: रूमानी मौसम में हो जाए रोमांटिक...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 July, 2016
सज्जनगढ
उदयपुर शहर के दक्षिण में अरावली
पर्वतमाला के एक पहाढ की चोटी पर इस महल का निर्माण महाराजा सज्जन सिंह ने
करवाया था। यहां गर्मियों में भी अच्छी ठंडी हवा चलती है। सज्जनगढ से
उदयपुर शहर और इसकी झीलों का सुंदर नजारा दिखता है। पहाड की तलहटी में
अभयारण्य है। सायंकाल में यह महल रोशनी से जगमगा उठता है, जो देखने में
बहुत सुंदर दिखाई पडता है।