तीखी हरी मिर्च के अनोखे लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Mar, 2018
भारतीय व्यंजन अपने चटपटे, तीखे स्वाद से
पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। खाने के साथ अगर साथ में हरी मिर्च न रखी
होतो कहीं न कहीं कमी सी लगती है। हरी मिर्च में एक औषधी के समान है जिसमें
शरीर के कई बीमारियों दूर करता है। हरी मिर्च में कई सारी स्वास्थ्य वर्धक
गुण समाएं होते हैं, साथ ही हरी मिर्च में विटामिन सी, फाइबर्स,
एंटी-बैक्टीरियल आदि गुण हैं। तो आइये जानते हैं आगे की स्लाइड्स पर तीखी
हरी मिर्च के अनोखे लाभ के बारे में...
शोध के अनुसार-हरी मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो कि शरीर की रोग
प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है और कैंसर से लडने में मददगार साबित होती है।
हरी मिर्च में मौजूद तत्वों से त्वचा साफ बनी रहती है और कील-मुंहासे नहीं
होते हैं।
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत