1 of 1 parts

स्वीटकॉर्न समोसे का स्वाद अनोखा-Corn Samosa

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Oct, 2015

स्वीटकॉर्न समोसे का स्वाद अनोखा-Corn Samosa
यदि आप बे्रकफास्ट में टोस्ट पर वही बटर और जैम लगा कर खा-खा कर बोर हो चुके हैं तो आपको जरूरत है कुछ मजेदार और टेस्टी ब्रेकफास्ट बनाने की। सामग्री-
2 कप मैदा
200 ग्राम पनीर
1 कप कॉर्न
आधा टीस्पून चाट मसाला पाउडर
1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
1 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
1 टेबलस्पून हरी धनिया
2 टेबलस्पून घी मोयन के लिए तलने के लिए तेल।
बनाने की विधि- मैदे को छानकर उसमें नमक और घी डालकर गूंध लें। एक कडाही में तेल गरम करके कॉर्न, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर भूनें। फिर पनीर चाट मसाला पाउडर, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और हरी धनिया डालकर मिश्रण तैयार कर लें। मैदे की रोटी बेलकर समोसे का आकार दें और उसमें कॉर्न का मिश्रण भरकर बंद कर दें। डीप फ्राई करके गरम-गरम सर्व करें।
Unique taste Sweet corn samosa recipe, paneer samosa recipe, how to home make at samosa recipe, Sweet corn samosa, Samosas recipe

Mixed Bag

Ifairer