1 of 1 parts

शादी वाले घर में आप इस बार करें इन कलीरों से सजावट....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Apr, 2018

शादी वाले घर में आप इस बार करें इन कलीरों से सजावट....
दुल्हन की ज्वेलरी में कलीरे का अहम रोल होता है क्योंकि इसे शगुन और सुहाग की निशानी माना जाता है। अब कलीरे केवल ज्वेलरी का नहीं, बल्कि डेकोरेशन का भी खास हिस्सा बनता जा रहा है। इन दिनों कलीरे से की गई सजावट खूब पसंद की जा रही है। कलीरे डेकोरेशन न केवल आपकी शादी को यादगार बनाएंगी बल्कि शादी में आए मेहमानों को स्पेशल फिल भी करवाएंगी। आज हम आपको शादी में होने वाली कलीरे की अलग-अलग डेकोरेशन आइडिया बताएंगे, जिन्हें आप अपनी शादी में भी ट्राई कर सकते है।    -जब दुल्हन एंट्री लेती है,आप उस गेट को कलीरे से सजा सकते हैं। ये दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगते है और दुल्हन का श्रृंगार और भी खिल उठता है और आपके घर की डेकोरेशन और भी शानदार दिखने लगती है।  
 -मेहंदी फंक्शन को स्पेशल बनाने के लिए आप कलीरे का इस्तेमाल कर सकती है।जिस झुले पर ब्राइडल के बैठने की जगह बनाई है,उसे आप कलीरे से डेकोरेट करें।   
 -मंडप को खूबसूरत अट्रेक्शन देने के लिए कलीरे को झूमर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips


unique ways, your wedding,use kaliras

Mixed Bag

Ifairer