जानिये:श्रीदेवी के अनसुने affairs के बारे में...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Aug, 2017
बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिन्होंने अपनी कातिलाना आंखों से दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय से 80 और 90 के दशक में दर्शकों के दिल में अपनी खास पहचान बनाई। श्रीदेवी का असली नाम श्रीयम्मा यंगर है। 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में उनका जन्म हुआ। श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म से की। 1986 में आई फिल्म नगीना जो श्रीदवी के करियर की महूत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक इच्छाधारी नागिन का शानदार किरदार निभाया। उन पर फिल्माया सॉन्ग मै तेरी दुश्मन-दुश्मन तू मेरा में उन्होंने जबरदस्त डांस कर दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया। तो यश चोपडा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रीदेवी ने चांदनी की शीर्ष भूमिका निभाई।
#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां