1 of 4 parts

जानें: अदा शर्मा के बारे में कुछ अनजानी बातें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 May, 2017

जानें: अदा शर्मा के बारे में कुछ अनजानी बातें
जानें: अदा शर्मा के बारे में कुछ अनजानी बातें
अदा शर्मा एक बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्रियों से एक हैं। जो बॉलीवुड में फिल्म 1920 जो एक हॉरर मूवी थी। यह फिल्म 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए अदा को फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए नोमिनेट भी किया गया। अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1989 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। बता दें कि अदा शर्मा ने तीन साल कई एड फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर भी उन्हें किसी बडी फिल्म में काम नहीं मिला। साल हंसी तो फंसी फिल्म को सफलता मिली, लेकिन उसमें अदा का काम इतना छोटा था कि से ने नोटिस तक नहीं किया। लेकिन अदा हार नहीं मानी और उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रूख किया और उन्हें बडी सफलता हाथ लगी। निर्देशक पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी तेलुगू फिल्म हार्ट अटैक, ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसमें अदा के अनिभय की सराहना भी हुई। अदा को पुरी ने अपनी अन्य दो फिल्मों के लिए भी साइन कर लिया है। उनके करीबी दोस्तों की मानें तो पुरी अदा के नए गॉडफादर बन चुके हैं।

#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


जानें: अदा शर्मा के बारे में कुछ अनजानी बातें Next
Unknown facts about Adah sharma, interesting facts about Adah sharma, lesser known facts about Adah sharma, Adah sharma birthday special, Adah sharma, Bollywood Celebrity Gossip in Hindi, Bollywood ne

Mixed Bag

Ifairer