4 of 4 parts

जानें:रश्मि देसाई कुछ अनसुनी बातें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Aug, 2017

जानें:रश्मि देसाई कुछ अनसुनी बातें
जानें:रश्मि देसाई कुछ अनसुनी बातें
रश्मि देसाई ने महज 15-16 साल की उम्र से अभिनय की शुरूआत कर दी थी। लेकिन उन्हें असली पहचान कलर्स चैनेल के धारावाहिक उतरन से मिली, जिसमें उनके किरदार का नाम तपस्या था। ‘उतरन’ के ही सेट पर उनकी मुलाकात टेलीविजन के जानें-मानें नंदीश सांधु से हुई, दोनों एक दूसरे से प्यार हुआ और इस क्यूट कपल ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। लेकिन खबरों के अनुसार रश्मि और नंदीश के बीच लडाई झगडे होने की बात बताई गयी। इसके साथ ही ये भी कहा गया कि नंदीश का फलर्टी नेचर रश्मि को बिल्कुल पंसद नहीं था। लगभग दो साल अलग रहने के बाद साल 2014 में रश्मि और नंदीश फिरसे एक एकदूसरे के करीब आने लगे। लेकिन इन कपल की सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है कि रश्मि और नंदीश ने तलाक की अर्जी दायर की है। खबरें हैं कि तलाक के लिए एक्स ब्यूटी क्वीन अंकिता शौरी जिम्मेदार है जिनसे नंदीश की नजदीकियां हैं। जब रश्मि को इनके अफेयर की बात पता चली तो उन्होंने नंदीश से अलग होने की बात कही और वो मना नहीं कर पाए।

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


जानें:रश्मि देसाई कुछ अनसुनी बातें Previous
Unknown fact about Rashmi desai, Rashmi desai indian television actress, rashmi known plyaing role od tapasya raghuvendra pratap rathore in popular television show soap uttaran colors, Hindi TV Serial

Mixed Bag

Ifairer