5 of 10 parts

जानिये:किंग खान की अनसुनी बातों के बारे में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Nov, 2017

जानिये:किंग खान की अनसुनी बातों के बारे में जानिये:किंग खान की अनसुनी बातों के बारे में
जानिये:किंग खान की अनसुनी बातों के बारे में
शाहरूख खान और गौरी की लव स्टोरी-: शाहरूख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को आज सबसे रोमांटिक और हैप्पी कपल में शुमार किया जाता है। लेनिक तीन दशर्कों बाद भी उनका एक-दूसरे के लिए प्यार बरकरार है। बी-टाऊन में अभिनेता शाहरूख की कामयाबी का श्रेय काफी हद तक उनकी पत्नी गौरी को जाता है।
आपको बता दें कि शाहरूख और गौरी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। आपको बता दें कि शाहरूख गौरी की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई, उस वक्त शाहरूख खान 19 के और गौरी 14 साल की थी। वहीं शाहरूख ने गौरी को पहली बार देख और गौरी से डांस के लिए पूछा पर गौरी ने यह कहकर इंकार कर दिया कि वो अपने बॉयफें्रड का इंतजार कर रही हैं। जबकि वो अपने भाई का इंतजार कर रही थी। पर शाहरूख ने हार नहीं मानी और फिल्मी हीरो की तरह वे गौरी से मिलने के नये-नये बहाने से मिलते रहे, वहीं क्या गौरी भी फिल्मी हीरोइन की तरह शाहरूख की बातों, स्टाइल, हाजिरजवाबी से आकर्षित हो गयी।
दिलवाले शाहरूख की दुल्हानियां गौरी छिब्बर एक पंजीबी हिन्दू थी, इसलिए गौरी के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे। अपने प्यार को पाने के लिए शाहरूख को बहुत ही जद्दोजहद करनी पडी, पहली मुलाकात के बाद शाहरूख हर उस पार्टी, फंक्शन में पहुंच जाते थे, जहां उन्हें गौरी के पहुंचने की उम्मीद होती थी। शाहरूख खान गौरी से तीसरी मुलाकात तब हुई जब उन्होनें उनके घर का फोन नंबर मालूम कर लिया। शाहरूख गौरी के प्यार में पूरी तरह पागल हो चुके थे, उन्हें अब गौरी का किसी से बात करना भी पसंद नहीं था। शाहरूख उन्हें दूसरों से बात करने से लेकर बाल खोलने तक को मना करते थे। गौरी उनके ऐसे अजीबो-गरीब व्यवहार से बहुत परेशान होकर गौरी उन्हें दिल्ली छोडकर उन्हें बिना बताए मुंबई चली गई थी, जाने के बाद शाहरूख को जैसे ही पता चला वो उन्हें ढूंढने मुंबई चले गए, उन्हें गौरी के घर का पता भी नहीं मालूम था, लेकिन फिर भी वो उन्हें पूरी मुंबई में पागलों की तरह ढंूढने लगे, शाहरूख को गौरी के बारे में एक बात बहुत अच्छे से पता कि उन्हें समंदर बहुत पसंद है तो फिर क्या था एक दिन शाम को समंदर के पास चले गये और कहते हैं सच्चा प्यार आपको मिल ही जाता है। बस फिर क्या था समंदर के किनारे उन्होंने गौरी को ढूंढ निकाला, गौरी शाहरूख को अचानक देखकर रोने लगी। तब दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। और आखिकार लगभग 6 साल के लंबे वक्त के बाद लव रिलेशन के बाद 25 अक्टूबर 1991 को शाहरूख और गौरी शादी के पवित्र बंधन में बंध ही गये।

#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!


जानिये:किंग खान की अनसुनी बातों के बारे में Previousजानिये:किंग खान की अनसुनी बातों के बारे में Next
Unknown fact about Shah Rukh khan, interesting fact about Shah Rukh khan, bollywood king khan , badshah khan, king of bollywood, SRK, shah rukh khan is indian film actor, producer and television pers

Mixed Bag

Ifairer