अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Oct, 2017
अनचाहे बालों को हटना अब पहले की तरह परेशानी नहीं है। आजकल ऎसे कई तकनीक उपलब्ध हैं, जिसके प्रयोग से इन से नजात पाया जा सकता है।
गेल्वेनिक
इसमें बिजली से बालों को खत्म किया जाता है। प्रोब से हेयर फोलिकल्स को
बिजली का करंट दिया जाता है और उस में कैमिकल चेंजज कर दिए जाते हैं। ये
कैमिकल चेंजेज हेयर फोलिकल्स को जड सेखत्म करदेते हैं। इस से दोबारा बाल
नहीं आते।
लेजर थेरैपी
इस थेरैपी में वेवलैंथ के जरिए किरणें स्किन पर डाली जाती हैं। ये लेजर किरणें फोलिकलस को आसानी से खत्म कर देती हैं।
ब्लैंड
यह थेरैपी गेल्वेनिक और थर्मोलिलिस का मिलाजुला रूप है। सख्त बालों को हटाने के लिए यह थेरैपी कारगर साबित होती है।
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत