1 of 1 parts

UPSRLM में 1615 पदों पर निकली भर्तियां, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2018

UPSRLM में 1615 पदों पर निकली भर्तियां, करें आवेदन
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) ने राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर मिशन मैनेजर के रिक्त पडे 1615 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 08 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।
1. स्टेट लेवल : 04 कुल पद।
2. डिस्ट्रिक्ट लेवल : 60 कुल पद।
3. ब्लॉक लेवल : 1553 कुल पद।
पदों की संख्या : 1615 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता :
स्टेट मिशन मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवार को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फाइनेंस/सीए / आईसीडब्ल्यूए में एमबीए या समकक्ष ग्रेड के उत्र्तीण होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://www.sids.co.in/upsrlm/

#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं


upsrlm vacancy 2018,uttar pradesh state rural livelihoods mission vacancy,upsrlm block mission manager,account assistant,district mission manager,mission manager and state mission manager vacancy,upsrlm jobs,govt jobs,latest govt jobs,career news in hindi, Lucknow News,Lucknow News in Hindi, Real Time Lucknow City News, Real Time News, Lucknow News Khas Khabar

Mixed Bag

Ifairer