जानें, पाचन अच्छा करने के सरल उपाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Sep, 2019
कहा जाता है कि हाजमा दुरुस्त तो शरीर तंदुरुस्त। इन दिनों देखने में आ रहा
है कि अधिकतर लोग अपच की समस्या से परेशान हैं। खास तौर से शहरी लोग। इसका
मुख्य कारण है उनकी अनियमित दिनचर्या और दूषित खान-पान। पेट ठीक रखने के
लिए वे कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन कहीं न कहीं चूक हो जाती है। पाचन
की समस्या के चलते न तो कुछ खाया अंग लगता है और न ही कुछ खाने का मन करता
है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं पाचन अच्छा करने के सरल उपाय :-
खाने को चबा-चबाकर खाएंकहा जाता है कि रोटी के एक ग्रास को
32 बार चबाकर खाना चाहिए। पुराने लोग ऐसा करते भी थे, जिससे उन्हें पाचन
में कोई समस्या नहीं आती थी। भले ही आज कितनी ही भागमभाग भरी जिंदगी हो
लेकिन हमें भी ऐसी आदत अपनानी होगी। जल्दबाजी में खाया गया खाना आसानी से
पचता नहीं है। आम तौर पर लोग एक ग्रास को 8 से 10 बार ही चबाते हैं।
गरम पानी पिएंपानी
शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। आपको बता दें कि सामान्य की
तुलना में गरम पानी पीने से पाचन शक्ति मजबूत होती है। रोजाना 8 से 10
ग्लास पानी पीना चाहिए। नींबू पानी भी मददगार है।
सलाद से हो खाने की शुरुआतहैवी
फूड लेने के बजाय खाने की शुरुआत सलाद से होनी चाहिए। इससे आप ओवरइटिंग से
भी बचेंगे। जरूरत से ज्यादा खाने पर पेट गड़बड़ा जाता है। यह मोटापे की
समस्या भी पैदा करता है, जो बात में गंभीर बीमारियों की जड़ बनता है।
लें सुपाच्य आहारऐसे
आहार का सेवन करें जो पचने में आसान हों, जैसे - बथुआ, साबुत अनाज, अंगूर,
सेब आदि। बथुआ और पालक का सेवन करने से पाचन शक्ति मजबूत होती है।
ऐसे आहार से बचेंऐसे
आहार का सेवन करने से बचें जिसमें फैटी एसिड की मात्रा ज्यादा हो, क्योंकि
ये आसानी से नहीं पचते। इसलिए जितना हो सके जंक फूड, फास्ट फूड, तले-भुने
खाद्य-पदार्थ आदि खाने से परहेज करें।
#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !