1 of 1 parts

न्यूट्रिशियस पुलाव में वैराइटी भी, पौष्टिक भी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2014

न्यूट्रिशियस पुलाव में वैराइटी भी, पौष्टिक भी
थोडा सा हेरफेर कर के सभी पोषक तत्वों को शामिल कर के पौष्टिक व स्वादिष्ठ व्यंजन तैयार किए जा सकते हैं। ताकि वेराइटी भी रहे और पौष्टिकता भी मौजूद रहे। सामग्री-
1 कप चावल
10-12 सोयाबीन बडियां
1/4 कप मटर
1/4 कप भुट्टे के दाने
1 प्याज
1/4 बडा चम्मच चने
1/4 बडा चम्मच अरहर दाल
2 बडे चम्मचकसूरी मेथी
11/4 छोटे चममच नमक
चुटकी भर हल्दी
1/2 छोटा चम्मच कसा अदरक
1 छोटा चम्मच गरममसाला
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 छोटे चम्मच घी।

बनाने की विधि- कुकर में तेल गमर करें व कटा प्याज डाल कर गुलाबी करें। हल्दी, गमरगसाला, लाल मिर्च, कसा अदरक डाल कर भूनें। सोयाबीन की बडियां डालकर 2 1/2 कप पानी डाल कर कुकर की सीटी लगाएं। कुकर खोल कर मटर, भुट्टे के दाने, दोनों दालें व मेथी डाल कर 1-2 उबाल दें। भीगे चावल छान कर साथ सर्व करें। इसमें सभी खाद्यपदाथों का समावेश है तथा मेथी के कारण फोलिक एसिड भी है।
Pulao Nutritionist articles, healthy ans tasty pulao news, Nutritious and delicious dishes of nutrients, including articles,

Mixed Bag

Ifairer