आर्थिक परेशानी को खत्म करने के लिए अपने घर के बाथरुम के वास्तु करें ये बदलाव....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 May, 2018
घर के
बाकी हिस्सो के साथ-साथ बाथरूम के वास्तु का ध्यान रखना भी
बहुत जरूरी है। आइए
जानते है
बाथरूम से
जुड़े वास्तु टिप्स और
उन्हें दूर
करने के
तरीके।
- बाथरूम में
पानी का
निकास उत्तर या पूर्व दिशा की
ओर होना
चाहिए। अगर
दक्षिण की
ओर निकास होगा तो
घर मे
आर्थिक परेशानी और कलेश
हो सकता
है। इसके
अलावा इससे
परिवार की
सेहत पर
भी असर
पड़ता है।
-बाथरूम में
बिजली के
उपकरण हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में
होने चाहिए। इसके अलावा बाथरुम में
बाल्टी या
टब जो
भी हो
उसे खाली
न रखें। इससे घर
में खुशहाली बनी रहती
है।
-बाथरूम में
एक बड़ी
खिड़की या
रोशनदान जरूर
बनवाएं। तेल, साबुन, शैम्पू,
ब्रश के
लिए अलमारी बाथरूम की
दक्षिण या
पश्चिम दिशा
में ही
रखें। इसके
अलावा बाथरूम में सफेद
या कोई
भी हल्का रंग करवाने से घर
में शांति और खुशहाली बनी रहती
है।
-घर के
बेडरूम और
बाथरूम को
अलग-अलग
बनवाएं। इसके
अलावा बाथरूम को किचन
से भी
दूर बनाएं। बाथरूम को
किचन या
बेडरूम के
साथ बनवाने के घर
में हेल्थ प्रॉब्लम हो
सकती है।
#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके