जानिए क्यों ये फूल चढ़ाएं जाते है शिवलिंग पर ...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Feb, 2018
शिवरात्री आने
में महज
एक दिन
बचा है।इस दिन को
शिव श्रद्धालु बड़े धूमधाम के साथ
मनाते हैं।
शिव भक्त
शिव की
पूजा अर्चाना कर भगवान शिव को
प्रसन्न करने
का प्रयास करते हैं।
ज्यादातर ये
वर्त कुवारी
लड़की रखती
है,क्योंकि वे
शिव भगवान से अच्छा पति मिलने की दुआ
करती है।
इस दिन
लड़कियां उन्हें कई तरह से
अर्ग और
फूल पान
भेंट करती
हैं,वैसे
शास्त्रों और वेदों के अनुसार शिवलिंग पर फूल चढ़ाने से वो जल्दी प्रसन्न हो जाते है। वेदों के अनुसार शिवलिंग पर अलग-अलग फूल चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। तो आइए जानते है वेदों के अनुसार शिवलिंग पर कौन से फूल चढ़ाने चाहिए।
बेलपत्र- मरेडू पत्तों के नाम से भी जाना जाने वाला बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाना बहुत अच्छा होता है। इसके बिना उनकी पूजा अधूरी माना जाती है।
#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके