1 of 1 parts

तीखे स्वाद में वेज कोल्हापुरी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 May, 2016

तीखे स्वाद में वेज कोल्हापुरी
वेज कोल्हापुरी महाराष्ट्र की स्पेशल डिश में से एक है। जो बहुत ही स्पाइसी और तीखे मसाले मिलाकर बनाई जाती है।  
सामग्री: कोल्हपुरी मसाले के लिए-:
4 टीस्पून कसा हुआ नारियल
5-5 लौंग और कालीमिर्च
1 टुकडा दालचीनी
2 टीस्पून तिल
4-5 काजू

अन्य सामग्री:
2-2 प्याज और टमाटर कटे हुई
2 बाउल अपनी पसंद की कोई भी सब्जी कटी हुई
1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
धनिया पाउडर
अदरक-लहसुन का पेस्ट
आधा-आधा टीस्पून जीरा पाउडर और गरम मसाला पाउडर
5 टीस्पून तल नमक स्वादानुसार।

बनाने की विधि- पैन में तेल गर्म करके कोल्हापुरी मसाले की सारी सामग्री ो भूने लें। इसे पीसकर पेस्ट बना लें। अब पैन में तेल गर्म करके प्याज को सुनहरा होने तक भूनें। अरदक-लहसुन का पेस्ट और सारे सूखे मसाले, टमाटर और कोल्हापुरी मसाला मिला लें। नमक, सारी सब्जियां और 1 कप पानी मिलाकर सब्जियों को पकने दें। गरम मसाला मिलाकर गरम-गरम सर्व करें।

Veg Kolhapuri recipe, mix veg recipe, veg kolhapuri Maharashtrian dish, veg curry, mix green Veg curry recipe, spicy mix Veg Kolhapuri dish in hindi, how to make Veg Kolhapuri recipe, recipe in hindi

Mixed Bag

Ifairer