1 of 1 parts

शाकाहारी सब्जी पुलाव

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Jun, 2014

शाकाहारी सब्जी पुलाव
शाकाहारी पुलाव पकाने के विधि आसान और जल्दी सब्जी पुलाव को प्रेशर कुकर में पकाया जाता है। सामग्री
1 कप चावल
डेढ कप मिलीजुली सब्जियां
एक चौथाई छोटा चम्मच साबुत जीरा
1 छोटा चम्मच लहसुन बारीक कटा
1 छोटा चम्मच अदरक का रस
1 बडा चम्मच काजू का पेस्ट
2 बडे चम्मच टमाटर प्यूरी
कुछ बूंदे केवडा एसेंस
चुटकीभर जायफल का पाउडर
1 दालचीनी का टुकडा
2 इलाइची और घी।

बनाने की विधि गहरे बरतन में घी गरम कर साबुत जीरा, दालचीनी, तेजपत्ता और इलाइची चटकाएं। कटे हुए लहसुन और अदरक का रस मिलाएं। काजू का पेस्ट व टमाटर प्यूरी मिलाकर भूनें और कटी सब्जियां मिलाएं। चावल डालकर दम पर 20 मिनट तक पकने दें। केवडा एसेंस की कुछ बूंदे और जायफल पाउडर मिलाकर बरतन का ढक्कन कर दें।
Vegetarian vegetable pulao cooking home articles healthy and tasty pulao news, vegetables pulao articles, green vegetable pulao news, mix vegetable pulao articles

Mixed Bag

Ifairer