1 of 3 parts

क्वीन के समर्थन में आयीं विद्या

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2016

क्वीन के समर्थन में आयीं विद्या
क्वीन के समर्थन में आयीं विद्या
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और एक्शन अभिनेता रितिक रोशन के बीच चलर रही लडाई में फिल्म जगत की बडी हस्तियों ने इस मामले जहां एक ओर दूरी बनाना ठीक समझा है तो वहीं अभिनेत्री विद्या बालन इस विवाह में सामने आकर बोली हैं। आपको बता दें कि हाल ही में विद्या ने कंगना का समर्थन करते हुए इस मसले पर सोशाल मीडिया पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। विद्या ने कहा है कि अपने हक के लिए खडी कंगना के लिए उनके मन में बहुत सम्मान का भाव है। विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म टीई3एन के टे्रलर लांच के दौरान मौजूद थीं। लेकिन वहीं खबरों की मानें तो विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर समर्थन से खुश नहीं है। एक अंदरूनी सूत्र का कहना है कि विद्या के इस बयान से उन्हें बडी शर्मिदा होना पडा। सिद्धार्थ रॉय का कहना है कि ऐसे किसी भी विवाद का हिस्सा नहीं बना चाहिए।
क्वीन के समर्थन में आयीं विद्या Next
Bollywood actress kangana ranaut, Vidya balan, Vidya balan supports kangana ranaut, kangana ranaut and Hrithit roshan controversy, bollywood news in hindi, Vidya balan upcoming movie TE3N, Bollywood g

Mixed Bag

Ifairer