1 of 1 parts

बाली में छुट्टियों का मजा ले रहीं हैं विद्या बालन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Jun, 2019

बाली में छुट्टियों का मजा ले रहीं हैं विद्या बालन
बाली। अभिनेत्री विद्या बालन आजकल बाली में छुट्टियां मना रहीं हैं और इसकी कई तस्वीरों को भी उन्होंने शेयर किया है जिनमें वह काफी मस्ती करती दिख रहीं हैं।
विद्या ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने बाली ट्रिप की कई तस्वीरों को अपलोड किया जिसमें विद्या के पीछे समंदर किनारे का शानदार नजारा दिखाई पड़ रहा है।

इनमें से एक तस्वीर में विद्या लहरों के साथ मस्ती करती नजर आ रहीं हैं।

अपने इस लुक के लिए विद्या ने एक मरून प्रिटेंड ड्रेस के साथ सनग्लास को चुना।

विद्या के इस समुद्र तट के लुक ने सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ फिल्म जगत के कई हस्तियों के ध्यान को भी आकर्षित किया है।

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इस पर कमेंट कर कहा : ‘‘आप मुझे अपने साथ लेकर क्यों नहीं गईं?’’ जबकि प्रियंका चोपड़ा ने विद्या को बेहद खूबसूरत कहा।

आने वाले समय में विद्या फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आएंगी।

(आईएएनएस)

# जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


vidya balan,bali trip,विद्या बालन,bollywood news in hindi,bollywood gossip,bollywood hindi news

Mixed Bag

Ifairer