वीवो वी21 5जी भारतीय बाजार में 29 अप्रैल को होगा लॉन्च
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Apr, 2021
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो 29 अप्रैल को भारत में
एक नया स्मार्टफोन वीवो वी21 5जी लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
आगामी वीवो वी21 सीरीज में शुरू में दो मॉडल बाजार में उतारे जाएंगे,
जिसमें वी21 5जी और वी21ई शामिल हैं।
गिज्मोचाइना रिपोर्ट के
अनुसार, इन दो डिवाइस का अनावरण पहली बार 27 अप्रैल को मलेशिया में किया
जाएगा। इसके बाद वीवो वी21 5जी को 29 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने की
पुष्टि की गई है।
इस आगामी स्मार्टफोन में 6.44 इंच की ई3 एएमओएलईडी
डिस्प्ले के साथ एक डिय्रूडॉप नॉच, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस और एचडीआर 10
प्लस सपोर्ट मिलने की संभावना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800यू एसओसी द्वारा संचालित होगा, जिसमें 8 जीबी रैम की सुविधा होगी।
स्मार्टफोन
में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ओआईएस के साथ 64 मेगापिक्सल का
प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड यूनिट और 2 मेगापिक्सल का
मैक्रो शूटर होगा।
स्मार्टफोन में ओआईएस के साथ 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा की भी सुविधा होगी।
सॉफ्टवेयर
की बात करें तो वीवो वी21 5जी एंड्रॉएड 11 (फनटच ओएस 11 एक्स) पर संचालित
होगा। इसमें 33 वॉट फास्ट चाजिर्ंग की सुविधा होगी। इसकी बैटरी 4,000 एमएएच
की होगी। (आईएएनएस)
# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद