1 of 1 parts

स्वाद कुछ खास वालनट केक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Mar, 2014

स्वाद कुछ खास वालनट केक
ऎंजॉय द पार्टी ऑफ वालनट केक के साथ सामग्री-
1 कप मैदा
2 अंडे
2 छोटे चम्मच कोको पाउडर
3/4 कप मक्खन
3/4 कप चीनी पिसी हुई
1 बडा चम्मच बेकिंग पाउडर
1/4 कप क्रीम
1/3 कपकटे हुए अखरोट।

बनाने की विधि
- ओवन को 180 डिग्री सैंटिग्रेड पर सैट करें। पैन को मक्खन लगा कर ग्रीज करें। मैदे को छान लें। कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर कोमिला दें। क्रीम दूसरे बाउल में डालें। तीसरे बाउल में मक्खन चीनी और अंडों को डाल कर अच्छी तरह फेंट लें। फिर धीरे-धीरे मैदे वाला मिश्रण इसमें मिलाएं और हिलाती रहें। कटे हुए अखरोट मिला दें। ग्रीज किए हुए पैन में घोल को डालें और 35 मिनट तक रखें। ठंडा होने पर क्रीम को फेंटें, केक के ऊपर आइसिंग करें और मनचाहे फलों से सजाएं।
Walnut cake taste something

Mixed Bag

Ifairer