बनाना चाहते हैं प्रेम को अमर, रखें इन बातों का विशेष ध्यान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Nov, 2021
बदलने की करें कोशिश
एक दूसरे में बदलाव लाना
नकारात्मक तरीके से और सकारात्मक तरीके से दोनों से प्रभाव डाल सकता है। यह
इस पर निर्भर करता है कि आप एक दूसरे में किस प्रकार के बदलाव को देखना
चाहते हैं। यदि आप बदलाव अपने साथी की तरक्की की तरफ देखना चाहते हैं तो
इसमें कोई बुराई नहीं है। अगर आपको अपने पार्टनर के उठने, बैठने, पहनने आदि
से दिक्कत है तो इस बदलाव के कारण हो सकता है कि आपका साथी यह महसूस करें
कि आप उससे प्यार नहीं करते या उसके मन में शक की भावना भी पैदा हो सकती
है। जो जैसा है उसे वैसा ही स्वीकार करें। अगर आप किसी प्रकार का बदलाव
चाहते भी हैं तो उससे पहले आप अपनी इच्छा के बारे में बताएं उसके बाद उनसे
उसकी राय जानें।
छोटी-छोटी बातों पर ताने देनादांपत्य जीवन
में कभी पुरुष तो कभी महिलाएं एक दूसरे को छोटी-छोटी बातों पर ताने देना
शुरू कर देते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप दोनों के बीच में लड़ाईयां हो
रही हैं तो वह घर वालों को बीच में ले आते हैं या अगर आप कोई स्पेशल दिन
भूल गए या किसी काम को करना भूल गए तो उसे लेकर बार-बार ताने देना शुरू हो
जाते हैं। इससे भी रिश्ता कमजोर हो जाता है। दांपत्य जीवन में छोटी मोटी
तकरार रिश्ते में प्यार बढ़ा सकती है। लेकिन हर बात पर टकराव करना, ताने
देना या एक दूसरे को सुनाना रिश्ते को कमजोर कर सकता है। ऐसे में इस आदत को
समय रहते बदलना जरूरी है।
# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद