कुदरत का करिश्मा है आब ए जमजम
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Aug, 2017
मक्का और मदीना के लोग तो इसका पानी लेते ही हैं, हज के वक्त हर साल वहां
लाखों की तादाद में जाने वाले हज यात्रियों की पानीकी जरूरत को भी यही कुआं
पूरा करता है। इसके अलावा लौटते वक्त भी सभी हाजियों की यह ख्वाहिश रहती
है कि वे अपने साथ इस आबएजमजम को ज्याद से ज्यादा ले जा सकें। जिससे इसको
अपने परिवार और सगे-संबंधिकयों बांटा जा सकें। इसके वितरण से पुण्य का
फायेदा मिलता है।
#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें