1 of 1 parts

Waterfall In Bihar: बिहार के सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल, मन मोह लेगी खूबसूरती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 July, 2024

Waterfall In Bihar: बिहार के सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल, मन मोह लेगी खूबसूरती
बिहार एक ऐसी जगह है जहां की खूबसूरती एक बार आंखों में बस जाए तो जल्दी नहीं उतरती है। बिहार ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत अच्छा राज्य है। बिहार में कई ऐसे पर्यटक स्थल है जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं और देश-विदेश से लोग घूमने भी आते हैं। बिहार के बोधगया की बात करें तो यह एक धार्मिक स्थल है। इसके अलावा राजगीर में विश्व शांति स्तूप है पटना में गुरुद्वारा है जो प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है। इसके अलावा बिहार के कई ऐसे खूबसूरत वॉटरफॉल है जो आकर्षण का केंद्र है।
ककोलत झरना

बिहार में कई तरह की खूबसूरती है हरे भरे पेड़ पौधे झरने जो शायद ही कभी किसी ने देखे होंगे। बिहार के इन खूबसूरत जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं अगर आप यहां की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो ककोलत झरना घूमने का प्लान बना लीजिए। यह एक ऐसी जगह है जहां पर एक बार जाने के बाद लौटने का मन नहीं करता है सनसेट का समय यहां पर देखने लायक होता है।

करकट वाटरफॉल

बिहार का करकट वॉटरफॉल अगर एक बार आप देख ले तो बड़ी-बड़ी और फेमस जगह पर जाना भूल जाएंगे। यह एक ऐसा वॉटरफॉल है जहां का नजारा शाम के समय में देखने लायक होता है। गांव के आसपास के लोग शाम के समय में यहां पर अपने फैमिली और दोस्तों के साथ इंजॉय करने आते हैं।

धुआं कुंड वाटरफॉल

यहां घूमने के लिए लोगों की देश-विदेश से भिड़ लगती है पर्यटकों को कोई जगह बहुत पसंद आती है। यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ आ सकते हैं यहां का नजारा बेहद खूबसूरत होता है और पूरा वातावरण शांति पूर्ण बना हुआ है।

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


Kakolat Waterfall, Karkat Waterfall, Dhua Kund Waterfall, Waterfall In Bihar, Bihar most beautiful waterfalls, their beauty will captivate your mind

Mixed Bag

Ifairer