कमाल के उपाय:तो ठंड से कैसा डरना...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Nov, 2017
खानपान और
शारीरिक गतिविधियों के बीच तालमेल हो। सर्दियों में वजन का थोडा बढना बुरा
नहीं है, लेकिन जो लोग पहले ही मोटे हैं, उनके लिए यह परेशानी का सबब बन
जाता है। ऐसे लोगों को संतुलित भोजन के साथ व्यायाम और शारीरिक सक्रियता की
जरूरत होती है। हालांकि सर्दियों में प्यास कम लगती है, लेकिन शरीर
को हाइड्रेट करने के लिए कुछ समय पर पानी पीना जरूरी है। सर्दियों में
मौसम रूखा भी होता है, इसमें त्वचा की स्वाभाविक नमी कम होती जाती है। इसे
पानी से ही संतुलित किया जा सकता है।
#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...