दुल्हन के शाही ठाठ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2017
बजट चाहे जो भी हो, हर लडकी की तमन्ना सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखने की होती है। शायद इसलिए डिजाइनर भी दुल्हन की लिबास को मौसम के लिहाज से तैयार कर रहे हैं। इस हॉट सीजन में यह शाही लुक दुल्हनों को स्टाइलिश और दिलकश रूप देगा। आपको बता दें कि ग्लैमर जगत की करीना कपूर खान अपनी शादी सासू मां ड्रेस पहना था। पूरी तरह से मुगल लुक वाला ये लहंगा बेहतरीन लग रहा था। दो कलर वाला ये लहंगा आप भी अपनी शादी में ट्राई कर सकती हैं साथ ही एक बात का खास ध्यान रखें कि दुपट्टे पर मोटा लेस लगवाना ना भूलें।
#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं