दुल्हन के शाही ठाठ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2017
इस सीजन में शादियों में
परिधानों को शाही अंदाज के साथ लाइट वेस्टर्न टच दिया गया है। जैसे कि
मेहंदी के लिए मध्य लंबाई का लहंगा चोली, संगीत के लिए स्कर्ट के साथ चोली
का फ्यूजन और शादी के लिए दस से बारह कली का लहंगा है।
अगर आप ब्राइड मुगल लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो झूमर और साथ में मांगटीका भी लगा सकती है।
#तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज