1 of 5 parts

मोटापे की लडाई जीतने का बडा मंत्र

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 May, 2013

मोटापे की लडाई जीतने का बडा मंत्र
मोटापे की लडाई जीतने का बडा मंत्र
यह सौ फीसदी सच है कि नपा-तुला बदन ना सिर्फ खूबसूरती का आईना है, बल्कि तदुंरूस्ती के लिहाज से भी सर्वगुणी है। आंकडों के जोड-तोड से यह सिद्ध हो चुका है कि आप ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, डाइबिटीज, कोरोनरी हार्ट डिजीज, गठिया, गॉल ब्लैडर की पथरी और कुछ खास किस्म के कैंसर से खैर मनाना चाहें, तो चरबी से छुटकारा पा लेने में ही भलाई है। मोटापा कम रकने के अपने संकल्प पर डटे रहिए। मोटापे की लडाई जीतने का यही सबसे बडा मंत्र है। बहुत से लोगा सिर्फ यह सोच कर हार मान लेते हैं कि उनकी कोशिशों कोई फायदा ही नहीं नजर आ रहा। लेकिन अगर आप धैर्य बनाए रखें और ठीक प्रकार से डाइटिंग करती रहें, तो यह मेहनत निश्चित तौर पर रंग लाएगी। मुमकिन है कि अगर दिखने में कुछ टाइम लगे, लेकिन अंतत: जीत आप ही की होगी।
मोटापे की लडाई जीतने का बडा मंत्र Next
weight loss tips

Mixed Bag

Ifairer