Weight Loss Tips: जिम में न करें फिजूल खर्च, घर बैठे कम करें वजन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Sep, 2024
महिलाओं के लिए स्लिम ट्रिम देखना बहुत जरूरी होता है। अक्सर महिलाएं अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए क्या कुछ नहीं करती है। अगर आप भी चाहती हैं कि जिम में फिजूल खर्च न करें तो घर बैठे ही आप अपना वजन कम कर सकती हैं। अक्सर लोग जिम जाकर पसीना बहाते हैं, पैसे खर्च करते हैं, इसके अलावा स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं, फिर भी पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिलता। आप बिना जिम जाए और बिना स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो किया अपने वजन को छूमंतर कर सकती हैं। आपको घर पर ही बैलेंस डाइट लेना होगा जो आपका वजन को आसानी से कम कर सकता है।
डाइट में बदलावआपके घर पर एक हेल्थी डाइट लेना होगा जिससे आपका वजन कम हो सकता है। आपको अपनी डाइट में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, और लीन प्रोटीन का सेवन करें। जंक फूड और मिठाइयों से बचकर रहना है यह आपका वजन बढ़ा सकता है। कुछ समय-समय पर पानी पीते रहना है। नाश्ता और रात के खाने के बीच में गैप रखें।
व्यायामजिम में बिना पसीना बहा आपका घर पर योग करना एक अच्छा ऑप्शन है। कुछ एक्टिविटीज है जो आप घर पर रहकर भी आसानी से कर सकते हैं जिनमें घर पर चलना, दौड़ना, या जंपिंग जैक्स करें।
डेली एक्टिविटीआपको जिम जाकर बड़े-बड़े डंबल उठाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर पर ही कई सारी एक्टिविटीज से वजन कम कर सकती हैं। जिनमें सीढ़ियाँ चढ़ना और उतरना, घर के काम करना, बागवानी करना, पैदल चलना आदि शामिल है।
नींद और तनावअगर आप घर पर हैं तो आपको 7-8 घंटे की नींद लेनी है। तनाव कम करने के लिए मेडिटेशन या योग करें। आराम करने के लिए समय निकालें। इस तरह से आपका वजन आसानी से कम हो सकता है।
#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें