जल्दी मोटापा घटाने की चाहत
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Apr, 2013
यदि आपको लगता है कि लाइपोसक्शन बिना मेहनत और पसीना बहाऎ पतला होने का आसान ऑप्शन है तो एक बार और सोच लीजिए, यह तरीका अपनाने से कहीं ज्यादा बेहतर हे जिम में पसीने बहाना। लाइपोसक्शन के अंतर्गत सर्जरी की हैल्प से बॉडी के विशेष्ा अंगों की चर्बी निकाली जाती है। जो लोग आमतौर पर रेग्यूलर रूप से एक्सरसाइज करने और संतुलित आहार का सेवन करने के बाद भी मोटापा घटाने में असमर्थ होते हैं, वे लाइपोसक्शन का सहारा लेते हैं। लाइपोसक्शन की हैल्प से पेट के आस-पास जांघ, गले, नितंब और बांहों के पीछे की चर्बी निकाली जाती है।