जानें क्यों: सात फेरों में अब आई ये शर्तें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Feb, 2017
विवाह के पूरे मायने ही बदल गए हैं।
जहां पहले दो बेहतर इंसान और परिवार एक बेहतर रिश्ते के जरिए बेहतर जिन्दगी
की कल्पना को ही विवाह की सार्थकता मानते थे, अपने साथी के सुख-दुख में
अपना सुख-दुख तलाशते थे, वहीं अब सब कुद बदल गया है। लोग पैसे और स्टेटस
में सुख खोजने लगे हैं और आजादी में ही एक बेहतर जिन्दगी की कल्पना की जाने
लगी है।
-> बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में