पतिदेव क्या प्रतिज्ञा लें:
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Apr, 2013
1. लबें शपिंग बिल पर भौहें टेढ़ी कर नाराज नहीं होंगे।
2.बिना ताना मारे अपनी मां और बहन की कमियों को धैर्य से सुनेंगे।
3. बच्चाों के यूनिट टेस्ट में नंबर कम आने पर सिर्फ पत्नी को दोष नहीं देंगे।
4. आप वक्त पर लंच ले कर जा सकें, इसके लिए चिल्लाने के बजाय रसोई में पत्नी का हाथ बंटाएंगे।
5. कमियों को बिना व्यंग्य किए साफ और सीधे तरीके से बताएंगे।