क्या है क्रिस्टल थेरेपी? बड़ी बड़ी बीमारी का समाधान है यह थेरेपी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 July, 2017
क्रिस्टल हीलिंग करते समय जब आप क्रिस्टल को शरीर पर रखते हैं तब कुछ क्रिस्टल शरीर पर बहुत भारी लगते हैं, तो कुछ हल्के लगते हैं, कुछ गरम महसूस होंगे, तो कुछ ठंडे महसूस होंगे। इससे यह पता चलता है कि शरीर के किस हिस्से में कितना असुंतलन है और उसे किस तरह से संतुलित किया जाए।
इस थेरेपी को करते समय जब व्यक्ति को सभी क्रिस्टल का एहसास एक समान महसूस होने लगें तो मान लेना चाहिए कि अब सभी चक्र में संतुलन है।
#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी