6 of 6 parts

क्या हैं शादी की पाठशाला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Aug, 2017

क्या हैं शादी की पाठशाला
क्या हैं शादी की पाठशाला
जिम्मेदारियां बांटें कई बार बहू पर सारी जिम्मेदारी डाल दी जाती है। ऐसा उन परिवारों में होता है, जहां मां की मृत्यु के बाद घर संभालने के लिए बहू लायी जाती है। यह बात बहू पर भी निर्भर करती है कि वह जिम्मेदारियों का सारा बोझ ढोने के बजाय उनका बंटवारा करे। घर में किसी बडे व्यक्ति या पति से मदद ले कर धीरे-धीरे जिम्मेदारियां उठाना सीखे। जिम्मेदारियां उठाने वाले इंसान को सराहा जाना जरूरी है। इससे उसको सहारा मिलता है और उसका हौसला बुलंद होता है।

ऐसे परिवार में जहां बहू को सराहना नहीं मिलती और जरा सी गलती होने पर आसमान सिर पर उठा लिया जाता है, वहां काम करने वाले का मन हटता जाता है। ऐसा होने पर बहू परिवार में जिससे उसकी निकटता बन गयी हो, उसके माध्यम से या पति के माध्यम से जो बाकी सदस्यों से बरताव चाहती है, उन तक बात को पहुंचाए। पति से खुल कर बोले कि मैं इतना प्रयास करती हूं, आप दो शब्द सराहना के बोलेंगे, तो मुझे अच्छा लगेगा। मन की बात सीधे तरीके से बोलना बहुत जरूरी है।

दूसरों की जो बातें दिल को लगती हैं, उन्हें खुलकर बोल दें। अपनी बात कहना भी जरूरी होता है, पर हर समय जवाब-तलब के लिए कमर कसे रहने में भी कोई समझदारी नहीं है, क्योंकि तब लोग आपको गंभीरता से नहीं लेते हैं। आपकी बात का वजन कम होता है। अपनी बात इस तरह रखें कि उनको अपनी गलती का अहसास होने के साथ लगे कि आप गलत बात पर चुप रहने वाली नहीं है। नए जमाने की लडकी से इतने खुलेपन की उम्मीद तो नए जमाने के सास-ससुर व परिवार वाले रखते ही हैं।

#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


क्या हैं शादी की पाठशाला Previous
What is marriage meaning, arranged marriage, love marriage, married life , happy couple, Amazing tips to get away from rude wife, how to get happy married life, how to get away from rude wife, how to

Mixed Bag

  • Relationship Tips: रिश्ते में रोज रोज हो रहा है झगड़ा, तो फॉलो करें ये टिप्सRelationship Tips: रिश्ते में रोज रोज हो रहा है झगड़ा, तो फॉलो करें ये टिप्स
    रिश्ते में रोज-रोज के झगड़े एक आम समस्या हो सकती है, लेकिन यह आपके रिश्ते के लिए हानिकारक भी हो सकती है। जब दो लोग एक साथ रहते हैं, तो उनके बीच मतभेद और असहमति होना स्वाभाविक है। लेकिन जब ये मतभेद और असहमति रोज-रोज के झगड़े में बदल जाते हैं, तो यह आपके रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकता है। रोज-रोज के झगड़े से आपके रिश्ते में तनाव और नकारात्मकता बढ़ सकती है, जो आपके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती है। इसलिए, रोज-रोज के झगड़े को रोकने के लिए आपको अपने रिश्ते में संचार और समझ को बढ़ावा देना चाहिए।...
  • घर के चावल दाल में लग रहा है कीड़ा, तो ये टिप्स आएंगे कामघर के चावल दाल में लग रहा है कीड़ा, तो ये टिप्स आएंगे काम
    घर के चावल और दाल में कीड़ा लगना एक आम समस्या है। इसका कारण अक्सर अनुचित भंडारण और सफाई होता है। जब चावल और दाल को सही तरीके से स्टोर नहीं किया जाता है, तो उनमें नमी और गर्मी के कारण कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा, यदि चावल और दाल को अच्छी तरह से साफ नहीं किया जाता है, तो उनमें पहले से मौजूद कीड़े या उनके अंडे भी बढ़ सकते हैं। इसलिए, चावल और दाल को सही तरीके से स्टोर करना और उन्हें नियमित रूप से साफ करना बहुत जरूरी है।...
  • वेलेंटाइन डे पर पहनें ये आउटफिट, पार्टनर के साथ जाएं डिनर डेटवेलेंटाइन डे पर पहनें ये आउटफिट, पार्टनर के साथ जाएं डिनर डेट
    वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाने के लिए आपको अपने आउटफिट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आप एक अच्छा और आकर्षक आउटफिट चुनें जो आपके पार्टनर को पसंद आए। महिलाएं एक सुंदर और आकर्षक ड्रेस या स्कर्ट चुन सकती हैं, जबकि पुरुष एक अच्छा और फिटिंग सूट या ब्लेज़र चुन सकते हैं। अपने आउटफिट के साथ एक अच्छा और आकर्षक एक्सेसरीज़ भी चुनें, जैसे कि एक अच्छी घड़ी, एक सुंदर हार, या एक अच्छा जोड़ी जूते। अपने आउटफिट को अपने पार्टनर के साथ मिलाकर चुनें ताकि आप दोनों एक अच्छा और आकर्षक जोड़ा लगें।...
  • क्या आपने की है कैलाश मानसरोवर की यात्रा, इस तरह बनाए प्लानक्या आपने की है कैलाश मानसरोवर की यात्रा, इस तरह बनाए प्लान
    अगर आप भी लंबे समय से कहीं यात्रा पर नहीं गए हैं तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए। कैलाश मानसरोवर की यात्रा......

Ifairer