डिप्रेशन क्या होता है!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 July, 2013
सदमा या दुखद घटना
घर के किसी सदस्य का एक्सिडेंट हो जाने से या अचानाक मृत्यु की खबर सुने से व्यक्ति को विचलित कर देती है और अवसाद में ला खडा करती है। अगर किसी लंबी बीमारी की गिरफत में आ जाता है और उसे अपने ठीक होने की कोई संभावना नहीं होती। इस कारण जीने की इच्छा खत्म हो जाती है। जिस कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो जाता हैं।